नहीं हो रही कार्यवाही
दैनिक समाज जागरण
उमरिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार विनय चतुर्वेदी करकेली द्वारा गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के ऊपर बैनर लगाकर गुरुकुल शिक्षा निकेतन को मान्यता दिलाए इसके संबंध में आवेदक ने कई बार प्रशासन को शिकायत किया जांच दल गठित हुई किंतु आज दिनांक तक क्या जांच हुई इसकी कोई जानकारी किसी को नहीं है खुलेआम विनय चतुर्वेदी इस प्रकार की कई बार गलतियां करते चले आ रहे हैं साथ ही वर्तमान में अभी शिक्षकों से अभद्रता की इसके संबंध में भी शिकायत है उसके लिए टीम गठित की गई थी किंतु टीम द्वारा 51 दिन बीत जाने के बाद भी प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया जबकि कलेक्टर महोदय के हस्ताक्षर से सात दिवस के अंदर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया
ऐसा प्रतीत होता है कि बीआरसी विनय चतुर्वेदी के ऊपर प्रशासन का हाथ है साथ ही किसी वरिष्ठ भाजपा नेता का भी हाथ है इसके संरक्षण में होने के कारण विनय चतुर्वेदी की गलतियों पर कोई प्रशासन ध्यान नहीं देता गुरुकुल शिक्षा निकेतन को फर्जी मान्यता दी गई इसके संबंध में शिकायत हुई किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई गुरुकुल शिक्षा निकेतन द्वारा तीन कमरों की खंडहर बिल्डिंग में सालों से विद्यालय संचालित है जबकि मान्यता ज्वालामुखी वार्ड नंबर 18 में दी गई थी किंतु श्री विनय चतुर्वेदी ने हद तो तब कर दी जब एक ही बिल्डिंग में दो मान्यता जारी की इसके संबंध में शिकायत कई बार हुई समाचार पत्रों के माध्यम से ही प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया किंतु श्री विनय चतुर्वेदी के ऊपर कोई आज दिनांक तक कार्य वाही नहीं हुई इससे जाहिर होता है कि या तो किसी वरिष्ठ नेता का हाथ श्री विनय चतुर्वेदी के ऊपर है या प्रशासन मेहरबान है देखना यह होगा कि माह जून से लगातार शिकायत चल रही है दिसंबर 2024 बीतने के कगार पर है किन्तु प्रशासन बड़ा फैसला क्या लेता है देखना होगा।