दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट राजकुमार भगत
पाकुड़ में व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन एवं सचिव दीपक कुमार ओझा के संयुक्त तत्वाधान में अधिवक्ता एवम अधिवक्ता लिपिकों की उपस्थिति में अधिवक्ता लिपिक कल्याण कोष स्टांप का विमोचन किया गया। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन ने कहा कि यह गर्व की बात है कि पूरे झारखंड के तर्ज पर पाकुड़ में भी अधिवक्ता लिपिकों के लिए ₹5 का स्टांप भविष्य कल्याण निधि के लिए वकालतनामा एवं सभी प्रकार के शपथ पत्र पर चिपकाया जाएगा।जिला विधिज्ञ संघ के सचिव दीपक कुमार ओझा ने कहा कि अधिवक्ता लिपिकों के लिए भविष्य निधि के तौर पर ₹5 का स्टांप वकालतनामा एवं सभी प्रकार के शपथ पत्रों में चिपकाया जाएगा जिस भी शपथ पत्र में ₹ 5 का स्टांप नहीं चिपकेगा वह अमान्य माना जाएगा। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सभी जिला के न्यायालयों में इस संबंध में पत्राचार किया गया है। इसीलिए ₹ 5 का स्टांप लगाना आवश्यक होगा ।उन्होंने उपस्थित अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिकों को संबोधन करते हुए यह भी कहा कि अब से यह ₹5 का टिकट लगाना आप लोगों की अपनी जिम्मेदारी होगी तथा वही उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन घोष ने कहा कि यह लंबी संघर्ष का परिणाम वअधिवक्ता लिपिकों के लिए स्वर्णिम दिन है। आज से ₹5 का स्टांप अधिवक्ता लिपिक कल्याण कोष के तहत सभी शपथ पत्र एवं वकालतनामा में लगेगा। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2018 में ही अधिवक्ता लिपिकों के लिए यह अधिनियम बन गया था जो आज धरातल पर आया है ।,इसके लिए माननीय उच्च न्यायालय एवं झारखंड सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद है। उपस्थित अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि अधिवक्ता लिपिकों का पेंशन, रिटायरमेंट एवं मेडिकल के तहत उसका उपयोग किया जाएगा, उन्होंने कहा कि झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन माननीय राजेंद्र कृष्णा को इस अधिवक्ता लिपिक कल्याण कोष का चेयरमैन मनोनीत किया गया है। मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता रुहुल अमीन, पी.के त्रिवेदी , असराफुल हक, अंबोज कुमार वर्मा, संजीत मुखर्जी , पिंटू कुमार दास,देबेंदु मंडल, दिजेंद्र साहा,अनूप कुमार ओझा, संजय भगत ,प्रवीर पाल , नादेर हुसैन, तोहीदुर रहमान, शिव शंकर केवट ,शसुरेन्द्र साहा,अधिवक्ता लिपिक, उत्तम भगत, जितू सरदार, कैलाश केवट ,रंजित माल पहाड़िया , दुलाल सरदार ,काली बाबू कर्मकार एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता तथा अधिवक्ता लिपिकों को धन्यवाद दिया ।