जैतपुर लोकप्रिय विधायक जय सिंह मरावी ने कार्यालय का किया शुभारंभ
चन्नौडी/
बुढार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चन्नौडी में नवनिर्मित उपतहसील भवन का विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने पूजा अर्चना कर कार्यलय का शुभारंभ किये। आज से उपतहसील भवन के नवीन कार्यालय से ही समस्त कार्य संपादित होंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वहां अतिरिक्त कक्ष की मांग की गई जिसे मरावी जी द्वारा 5 लाख की राशि के लिए आश्वासन दिया है जिसे सीघ्र ही पूरा किया जाएगा क्योकि यहाँ दूर दराज से आये हुए किसानों व अधिवक्ताओ को बैठने उठने की समुचित व्यवस्था हो। कार्यक्रम में जैतपुर एसडीएम श्रीमती अमृता गर्ग ने बताये की राजस्व महाअभियान 3.0 में जैतपुर तहसील जिले में नक्शा तरमीम एवं फॉर्मर रजिस्ट्री (किसान पंजीयन)कार्य में प्रथम एवं आरओआर में द्वितीय स्थान रहा जिसके लिए उत्कृष्टकार्य कार्य करने लिए 05 पटवारी एवं 05 सर्वेयर को एवं पदीय दायित्वों में उत्कृष्ट कार्य करने लिए 01 चैनमैन एवं 05 कोटवारों को माननीय विधायक महोदय एवं एसडीएम महोदया तहसीलदार महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर तहसीलदार जैतपुर संदीप बघेल,नायब तहसीलदार चन्नौड़ी चंद्रसिंह मरावी, उपसरपंच चन्नौड़ी सतेंद्र सिंह, प्रवाचक राम सिंह मरावी, पटवारी मनोज सेन , सुबेलाल कोल , सुदीप पाठक , सीमांत नंद,चैनमैन रामानुज कुशवाहा,रविभूषण शुक्ला, जगबन्धन शर्मा, श्री राम द्विवेदी, सत्यतेव मिश्रा, धीरेश सिंह,सुरेश मिश्रा, अम्बिका महरा एवं समस्त ,जनप्रतिनिधि ,अधिवक्ता,एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे l