कटनी जिले के बड़वारा तहसील क्षेत्र में संचालित बड़ी कंपनियों में आए दिन मजदूरों के साथ शोषण, अत्याचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर रूपोंद ग्राम में स्थित जेके व्हाइट सीमेंट प्लांट के सैकड़ो मजदूरों ने प्लांट के ऊपर शोषण, अत्याचार एवं भेदभाव करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को जेके प्लांट के सैकड़ो मजदूर एकत्रित होकर बड़वारा तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्लांट प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने आए मजदूरों ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से हम सभी मजदूर जेके प्लांट में पूरे समर्पण, मेहनत, ईमानदारी के साथ कार्य कर रहे हैं, लेकिन हम स्थानीय मजदूरों के साथ भेदभाव करते हुए आज तक हम सभी मजदूरों की पदोन्नति और प्लांट से मिलने वाले लाभ से वंचित रखा गया है। जबकि दूसरे स्थान से बुलवाए गए मजदूरों को हमसे बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। इन तमाम गतिविधियों का विरोध करने पर ठेकेदार के द्वारा कंपनी से बाहर निकालने और नए मजदूरों से मरवाने की धमकी दी जा रही है, मजदूरों ने ज्ञापन की एक कॉपी बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी को देते हुए बताया कि प्लांट में बाहर से आए मजदूरों के द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जाती है। जिससे हम सभी मजदूर डरे सहमे हैं अगर कंपनी आते-जाते समय किसी भी मजदूर के साथ कोई मारपीट की घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार प्लांट प्रबंधन एवं ठेकेदार होंगे। श्रमिकों कार्रवाई न होने की दशा पर उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
इस दौरान इनकी रही उपस्थित,शील चंद , प्रदीप कुमार ,जयबहादुर सिंह,नरेश सिंह, पवन सिंह,सुनील, कुशवाहा,रामकृपाल पटेल, राजा सिंह, सैलेंद्र दाहिया,भूपेंद्र सिंह आदि।
इनका कहना है
जेके सीमेंट प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा है अग्रिम कार्यवाही के लिए ज्ञापन को उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा
संदीप सिंह तहसीलदार बड़वारा