*अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस।*

ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील। दैनिक समाज जागरण
रेणुकूट/ सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा मोड के समीप रविवार की सुबह एक महिला व एक पुरुष की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को हिंडालको अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया और आगे की कार्यवाई में जुट गई है। पिपरी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह सूचना मिली कि एक महिला व पुरुष का शव मुर्धवा मोड़ के आगे सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि महिला-पुरुष शनिवार की रात में शराब के नशे में आपस में सड़क पर ही झगड़ा कर रहे थे हालांकि लोगों ने उन लोगों को सड़क के किनारे कर दिया था। इस दौरान दोनों वहीं गिरकर बेसुध होकर पड़े हुए थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि देर रात किसी अज्ञात वाहन ने अपनी गाड़ी बैक करते समय दोनों को नहीं देखा होगा, जिससे उनकी वाहन से दबकर मौत हो गई। शव मिलने की सूचना पर सीओ पिपरी अमित कुमार, थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी राजेश चौबे मौके पर पहुंच गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस दोनों के शवों के शिनाख्त के प्रयास में लगी हुई है पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर हिंडालको अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है वही सूचना मिली है कि महिला और पुरुष का पति-पत्नी का संबंध था जो रेणुकूट नगर में रहकर रोजाना मज़दूरी करके अपना जीवन यापन करते थे। मृतक ग्राम पंचायत कनछ के निवासी बताये जा रहे है। मृतक पति का नाम राजकुमार और पत्नी का नाम विमला बताया जा रहा है। दोनों दम्पति के तीन बच्चें होने कि बात बताई जा रही है।

Leave a Reply