आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का आगमन आज अनुपपुर में

आईसेक्ट का छात्रों के लिए वृहद काउंसलिंग अभियान
कौषल विकास के महत्व को युवाओं तक पहुंचाने का अनूठा प्रयोग

अमलाई ।कौशल विकास के क्षेत्र में पिछले तीन दषकों से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा देशव्यापी कौशल विकास यात्रा दिनांक 18 सितंबर से पूरे देष में आयोजित की जा रही है। यह यात्रा आपके षहर अनूपपुर में दिनांक 18-09-2024 को पहुंचेगी। इस दौरान यात्रा में साथ चल रहें आईसेक्ट के विभिन्न विषयों के विषेषज्ञ विद्यार्थियों को कौषल विकास का महत्व बताएंगे। साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगे। इस दौरान अनूपपुर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व, NCSD ,PMKVY,RPL,PM VISHWAKARMA,NSQF डिजिटल साक्षरता एवं अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। कौशल विकास यात्रा कई वर्षो से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास कर रहा है, जिसे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इस यात्रा में आईसेक्ट की नवीन गतिविधि जैसे बैंकिंग, आधार, ऑनलाइन टोल भुगतान (ETC) स्कूल कंटेट, प्ले स्कूल, ऑनलाइन फ्री कोर्सस (MOOCS) इन्ष्योरेंस, ऑनलाइन सेवाएं, रोजगार मंत्रा पोर्टल का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

ज्ञात हो कि आईसेक्ट-एनएसडीसी पार्टनरषिप कार्यक्रम के तहत इन यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। ये यात्राएं दिनांक 18 सितम्बर से पूरे देष में 22 राज्यों एवं लगभग 300 जिलों में विभिन्न मार्गों पर एक साथ चलते हुए लगभग सैकड़ों ब्लाक एवं गांवों से होकर गुजरेंगी। इसके लिए आईसेक्ट द्वारा वाहनों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। इन यात्रा वाहनों पर कौशल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की ब्रांडिंग से सुसज्जित किया गया है। साथ ही इन यात्रा वाहनों में कौषल विकास की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री उपलब्ध है जो यात्रा के दौरान विद्यार्थियों में वितरित की जाएगी।

काउंसलिंग अभियान यात्रा के बारे में आईसेक्ट अनूपपुर के क्षेत्रिए प्रबन्धक श्री भगवान दास जी ने बताया कि आइसेक्ट इन यात्राओं के माध्यम से प्रदेष के युवाओं में रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम के प्रति चेतना का विकास करना चाहता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भारत के विकास तथा निर्माण में कौशल (स्किल्स) का विषेष महत्व रहेगा और स्किल्स में पारंगत व्यक्ति त्वरित रोजगार प्राप्त करेगा। यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को ये बताया जाएगा कि किस स्किल्स में पारंगत युवा को रोजगार प्राप्त करने की संभावनाएं अधिक होती है। ये भी बताया जाएगा कि किन-किन स्किल्स के पाठ्यक्रम वर्तमान में उपलब्ध है और भविष्य में कौन से शुरू होना है। इसी परिपे्रक्ष्य में दिनांक 18-9-2024 को आपके शहर अनूपपुर में आइसेक्ट की काउंसलिंग अभियान यात्रा का आगमन होगा।

इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन भी स्थानीय आईसेक्ट केंद्र आइसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र अनूपपुर पर होगा। इसमें विद्यार्थी वर्ग, युवा वर्ग, रोजगार चाहने वाले, शिक्षाविद, चिंतक व बुद्धिजीवी शामिल होंगे। सेमिनार में आईसेक्ट-एनएसडीसी द्वारा चलाए जा रहे रोजगारोन्मुख कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी जाएगी। साथ ही कोर्स के दौरान छात्रों का कौशल विकास एवं कोर्स के उपरांत रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्रदान करने के लिए आईसेक्ट स्किल्स मिशन के प्रयास तथा उपायों पर विस्तार से चर्चा होगी। यात्रा के पश्‍चात अगले दो-तीन दिनों तक शहर के अन्य छात्रों के लिए ऑन द स्पाट काउंसलिंग का आयोजन सभी आईसेक्ट केंद्रों पर होगा। इसमें उन युवाओं, छात्रों को आईसेक्ट केंद्र पर मार्गदर्शन दिया जाएगा जो यात्रा व सेमिनार में शामिल नहीं हो सके।

उल्लेखनीय है कि आईसेक्ट और भारत सरकार के उपक्रम एनएसडीसी के हाल ही में हुए समझौते के तहत विभिन्न कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों में प्रवेषश भी प्रारंभ हो गए हैं। इसमें 100 से भी अधिक डिप्लोमा व सर्टीफिकेट पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। एनएसडीसी द्वारा आईसेक्ट का चयन नोडल संस्था के रूप में किया गया है। आईसेक्ट व एनएसडीसी द्वारा अर्द्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कम्प्यूटर आईटी हार्डवेयर और नेटवर्किंग जैसे रोजगारोन्मुख विषयों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं, इलेक्टॉनिक्स, एवं हार्डवेयर, बैंकिंग, व फायनेंषियल सर्विसेज, टीचर प्रशिक्षण, टेक्सटाइल, एग्री स्किल्स तथा रिटेल आदि विषयों के पाठ्यक्रम आईसेक्ट द्वारा संचालित हो रहे हैं।

Leave a Reply