अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग पर अड़े ग्रामीण

ग्राम पंचायत नहीं बनी तो करेंगे मतदान का बहिष्कार

बेलतरा विधानसभा के अंतर्गत बिल्हा ब्लाक ग्राम पंचायत उच्चभट्टी आश्रित ग्राम निपनिया ने की प्रशासन से गुहार

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख, ओम गोस्वामी

सीपत। बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के बिल्हा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत उचभट्टी के आश्रित ग्राम निपनिया के ग्रामीणों ने एक होकर एक अलग ग्राम पंचायत की मांग 2017 से प्रशासन शासन से कर रही है इस और किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने कहा कि हमें अगर ग्राम पंचायत अलग बनाकर नहीं दिया जाता है तो आने वाले विधानसभा ,ग्राम पंचायत लोकसभा चुनाव में और हर स्तर पर मतदान का बहिष्कार करेंगे l ग्रामीणों का कहना है कि हमें जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए उन सुविधाओं से हम वंचित हैं जिसके हम हकदार हैं इसलिए हमें अलग से ग्राम पंचायत शासन की ओर से मिलनी चाहिए जिससे हम अपने गांव की विकास कर सकें l इस बारे में बिलासपुर एसडीएम श्रीकांत वर्मा से बात करने पर कहा कि सबसे पहले वहा ग्राम पंचायत प्रस्ताव होनी चाहिए उसके पश्चात शासन की जो दिशा निर्देश ग्राम पंचायत बनने की जो क्राइटेरिया है उसे अगर वह ग्राम पंचायत पूरी करती है तो हमें इसमें कोई आपत्ती नही है l इस बारे में ग्राम पंचायत के सरपंच नारायण प्रसाद साहू का कहना है कि अगर निपनिया ग्रामीण जन एक अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं उसने हमें कोई आपत्ति नहीं इसका प्रस्ताव भी पंचायत द्वारा पास नहीं हुआ है अगर मांग करते हैं तो हमें कोई आपत्ति भी नहीं होगी l