समस्त एसडीएम और सीओ अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न करायें-डीएम

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा घुइसरनाथधाम, बेलखरनाथ धाम, भयहरणनाथ धाम, हौदेश्वरनाथ धाम तथा अन्य महत्वपूर्ण शिवालयों पर जलाभिषेक करते है। इन सभी स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था, सफाई तथा पेयजल के साथ-साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय में महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौपे।
बैठक में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बताया कि बाबा घुइसरनाथधाम में 30वॉ राष्ट्रीय एकता महोत्सव 25 फरवरी से 27 फरवरी 2025 तक मनाया जायेगा जिसमें आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था, महिला पुलिस की तैनाती, वैरीकैडिंग, फायर बिग्रेड, नदी के किनारे नाव व गोताखोर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में अस्थायी चिकित्सा केन्द्र, एम्बुलेन्स आदि की व्यवस्था हेतु निर्देश दिया गया। जल निगम एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिकारी को निर्देशित किया कि मन्दिर परिसर में पानी की व्यवस्था निरन्तर बनी रहे और पानी के टैंकर की व्यवस्था करा ली जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में अस्थायी शौचालय का निर्माण कराया जाये, सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाये और मेला क्षेत्र की दिन में 03 बार सफाई करायी जाये जिससे वहां पर कूड़ा करकट इकट्ठा न हो। खण्ड विकास अधिकारी लालगंज एवं सांगीपुर को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में अपनी देखरेख में सफाई कर्मियों से कराया जाये। विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति निरन्तर बनी रहे, इसमें अनावश्यक रूप से कटौती न की जाये। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में वैरीकेडिंग करायी जाये। राष्ट्रीय एकता महोत्सव बाबा घुइसरनाथधाम में खादी ग्रामोद्योग, चिकित्सा विभाग, आंवला उत्पादन प्रदर्शनी, कृषि विभाग, हार्टीकल्चर, बाल विकास परियोजना, वन विभाग, नेडा, पशुपालन, सूचना विभाग, मत्स्य पालन, जिला पंचायत राज विभाग आदि के द्वारा प्रदर्शनी लगायी जाये। पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया गया कि बाबा घुइसरनाथधाम सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी करते रहे और सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय बनाकर महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न करायेगें।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा घुइसरनाथधाम, बेलखरनाथ धाम, हौदेश्वरनाथ धाम, भयहरणनाथ धाम तथा अन्य महत्वपूर्ण शिवालयों पर जो व्यवस्थायें करते आ रहे है वैसे ही आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर पूर्व से ही अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करा लें, जिनकों जो दायित्व एवं कार्य सौपे गये गये है उसका पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें, लापरवाही कदापि न बरते, महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न करायें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों व सीओ को निर्देशित किया कि अपने महत्वपूर्ण शिवालयों का निरीक्षण कर लें, जो भी कमियां पायी जाये उसे दुरूस्त करा लें जिससे महाशिवरात्रि पर्व के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने सीओ को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी रखी जाये, मन्दिरों का कपाट समय से खोला जाये, खोया-पाया केन्द्र बना लें और साउण्ड सिस्टम बेहतर हो जिसकी आवाज पूरे मेला क्षेत्र में सुनायी दे। पार्किंग स्थल का चिन्हांकन कराकर वैरीकेडिंग करा ली जाये जिससे जाम की समस्या न उत्पन्न हो। मेला क्षेत्र में दुकाने निर्धारित स्थलों पर लगायी जाये, एन्टीरोमियों की टीम लगायी जाये। मेले में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे जिससे किसी भी प्रकार की घटना न घटित हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव सहित सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply