एम्बुलेंस में ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म,



ईएमटी व आशा बहू के सहयोग व सूझबूझ से हुआ प्रसव
*दैनिक समाज जागरण /अखिलेश सिंह /मुकेश सिंह*
संडीला (हरदोई)।प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 एम्बुलेंस सेवा लगातार गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है। क्षेत्र में एक और महिला ने प्रसव के लिए जाते समय बीच रास्ते में ही नवजात शिशु को जन्म दिया।

बतातें चलें कि बृहस्पतिवार की सुबह 5:18 पर यूपी 32 इजी 0343 एम्बुलेंस सेवा 102 के कर्मियों ने एम्बुलेंस में ही ग्राम गज्जूदीनगर निवासिनी महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा की जान बचा ली। 102 एम्‍बुलेंस कर्मचारी ईएमटी अरविन्द कुमार पाल व चालक सन्तोष कुमार ने बताया कि ग्राम गज्जूदीनगर थाना संडीला निवासिनी श्री कांति पत्नी धर्मेंद्र कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर अस्‍पताल ले जाने के लिए कॉल आई थी, कुछ ही देर में वह एम्‍बुलेंस लेकर श्री कांति के घर पहुंच गए, महिला को लेकर वह निकले ही थे, कि रास्‍ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। चेक करने पर पता चला कि तुरंत प्रसव कराना आवश्‍यक है। परिजनों की अनुमति से गाड़ी रोकर कर ईएमटी, चालक व आशा बहू की सूझबूझ से एम्‍बुलेंस में ही प्रसव कराया गया। श्री कांति ने एक सुंदर बच्चे को जन्‍म दिया। एम्‍बुलेंस में ही सामान्‍य प्रसव से परिवारीजन काफी खुश नजर आए और एम्‍बुलेंस कर्मियों को धन्‍यवाद दिया। इसके बाद दोनों को सीएचसी संडीला में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्‍टर व स्टाप नर्स ने जच्चा व बच्चा को सुरक्षित व स्‍वस्‍थ बताया है।