सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सोमवार को विगत दिनों अमेरिकी सरकार द्वारा अप्रवासी भारतीयों के साथ अप्रत्याशित रूप से अचानक की गई अपमानजनक निर्वासन व भारतीयों को हथकड़ी बेड़ी डालकर की गई वापसी व अपमानजनक कृत्य के बावजूद भारत सरकार के रवैया और उपरोक्त घटना को उचित ठहराने के कृत्य के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने इस राष्ट्रीय अपमान व राष्ट्र की गरिमा व अप्रवासीयों भारतीयों की गरिमा को दृष्टिगत रखते हुए पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया व ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार व राष्ट्रपति से यह मांग की गयी कि राष्ट्र की गरिमा व प्रवासी भारतीयों को सम्मान सहित जीवन यापन रोजगार इत्यादि हेतु कानून बनवाकर समुचित व ठोस कदम उठावे।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड जी ने कहा कि इतिहास में ऐसा अप्रवासीयो भारतीयों के ऐसा अपमानजनक हथकड़ी बेड़ी के साथ निर्वासन पूरे देश का अपमान व राष्ट्र का अपमान है देश के साथ अमेरिकी सरकार का यह कृत्य देश व वर्तमान सरकार के विश्वव्यापी प्रभाव को भी दर्शाता है जो की दयनीय है,
प्रदर्शनकरियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव ईoजितेंद्र पासवान ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के तथाकथित विदेशी अमेरिकी राष्ट्रपति और मित्र डोनाल्ड ट्रंप द्वारा की गयी भारतीय अप्रवासियों के साथ अमानवीय कृत्य प्रधान मंत्री मोदी जी के प्रभावी संबंधों को दर्शाते हुए इनकी सरकार व पार्टी के लोगों के कथित बयान कि भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है ।के कथित बयान को आईना भी दिखता है जो की शर्मनाक है हम कांग्रेसी अमेरिकी सरकार के इस कृति से मर्माहत है। और राष्ट्र की गरिमा के साथ ही अप्रवासीयो भारतीयों को सम्मान सहित जीवन यापन हेतु कटिबंध के साथ सरकार से कानून बनाकर समुचित कदम उठाव उठाएं जाने की मांग करते हैं।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी ने कहा कि अमेरिकी सरकार का भारतीयों के किया गया अमर्यादित व्यवहार की हम सभी कांग्रेस जन भर्त्सना करते हैं और मोदी सरकार द्वारा उक्त कृत्य को आलोचना न कर इस सरकार के मनसा दर्शाती है ।
प्रदर्शन मे मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी पूर्व सचिव/प्रत्याशी कमले ओझा पी सी सी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सेतराम केसरी इंटक जिलाध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी जिला महासचिव शारद पनिका जिला महासचिव राजबली पांडे जिला महासचिव बाबूलाल पनिका जिला महासचिव दयाशंकर पांडे जिला सचिव रामेश्वर यादव ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश देव पांडे ब्लॉक अध्यक्ष लल्लू राम पांडे ब्लॉक अध्यक्ष रामबिलास पनिका ब्लॉक अध्यक्ष निगम मिश्रा जीउत मौर्या, स्वतंत्र साहनी, मंजू देवी, श्रीकांत मिश्रा, सुरज चंद्रवंशी, बुल्लू कोल, नरेंद्र पांडे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250210-wa015067341566649681145.jpg?resize=720%2C405&ssl=1)