रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के मैदान में 24 से 26 मार्च 2023 तक अमेठी महोत्सव का होगा आयोजन।

महोत्सव की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

वोकल फॉर लोकल थीम पर आयोजित होगा अमेठी महोत्सव।

महोत्सव में फूड जोन, शॉपिंग जोन, सेल्फी प्वाइंट, प्रदर्शनी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे मुख्य आकर्षण का केंद्र।

महोत्सव में प्रतिदिन शाम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।

विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं की लगाई जाएगी प्रदर्शनी।

अधिक से अधिक नागरिक महोत्सव में प्रतिभाग कर उठाएं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ।
समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी

अमेठी जामों रोड स्थित रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के मैदान में 24 से 26 मार्च 2023 तक अमेठी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बताया कि अमेठी महोत्सव-2023 लोकल फॉर वोकल थीम पर आयोजित किया जाएगा, महोत्सव में स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल इसके लिए महोत्सव में स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। उन्होंने महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए टेंट, मंच, पार्किंग की व्यवस्था, बैठने हेतु पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां, मीडिया गैलरी की व्यवस्था, वीआईपी पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि महोत्सव में विभिन्न विभागों यथा कृषि, वन, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, पशुपालन, दुग्ध, पर्यटन, सूचना, पंचायती राज, बाल विकास, कौशल विकास, बैंकिंग, स्वास्थ्य, उद्योग सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही महोत्सव में फूड जून, शॉपिंग जोन, सेल्फी प्वाइंट, खादी ग्रामोद्योग की शिल्प प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को अपराह्न 2:00 बजे महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। अपराहन 3:00 बजे से 4:00 बजे तक आशा सम्मेलन, आंगनवाड़ी कार्यकत्री का नवाचार सम्मेलन एवं प्रशिक्षण, अपराहन 4:00 से 5:00 तक शासकीय विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण, शाम 5:00 से 5:45 तक बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम, शाम 6:00 से 7:30 बजे तक आस्था गोस्वामी एंड टीम द्वारा भजन संध्या, शाम 7:30 बजे से 9:00 बजे तक रागिनी श्रीवास्तव एंड टीम द्वारा रामायण नृत्य नाटक का कार्यक्रम, दिनांक 25 मार्च को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस एवं कौशल विभाग, सूचना एवं पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण, अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला/प्रशिक्षण, अपराहन 4:00 बजे से अपराहन 5:30 बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, अपराहन 5:30 बजे से अपराहन 6:30 बजे तक अशोक महाराज एंड टीम द्वारा कत्थक एवं नटवरी नृत्य की प्रस्तुति, रात्रि 7:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक लोक गायिका चंदन तिवारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तथा दिनांक 26 मार्च को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक डेयरी, पशुपालन, पंचायती राज, खाद एवं रसद विभाग की प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण, पूर्वाहन 1:00 बजे से अपराहन 2:30 बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, अपराहन 2:30 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक पुरस्कार वितरण, शाम 5:30 से रात्रि 6:30 तक श्यामलाल प्रजापति एंड टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम 6:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक निजामी ब्रदर्स एंड टीम द्वारा कव्वाली/सूफी नाइट कार्यक्रम, रात्रि 8:30 बजे सीडीओ, जिलाधिकारी एवं मुख्य अतिथि के उद्बोधन के साथ महोत्सव का समापन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सीडीओ ने समस्त संबंधित अधिकारियों को महोत्सव की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि महोत्सव में समस्त मा. जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों उद्यमियों, व्यापार मंडल के सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों, अधिवक्तागणों, पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किए किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 24 से 26 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले अमेठी महोत्सव में आकर शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठाएं। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, डीसी मनरेगा सुनील तिवारी, उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मोहम्मद मकबूल, बीएसए संगीता सिंह, डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।