लेप्स की गई राशि का दोषी कौन सरकार या लेखापाल ?
राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।प्रखंड संसाधन केंद्र में नियुक्त लेखापाल विष्णु कुमार ने बताया क्षमता से अधिक कार्य की वजह से ओर विभागीय फंड की कमी से विद्यालय विकाश राशि ओर बच्चों की पोषक राशि लेप्स कर गई।तीन प्रखंड चौपारण,टाटीझरिया, विष्णुगढ़ के लगभग चार सौ विद्यालयों में मात्र एक लेखापाल ने पीएफएमएस के कार्य को अकेले संभाल रखा परंतु विभाग द्वारा पीएफएमएस के खाते में राशि उपलब्ध न होने के कारण कुछ विद्यालयों का विद्यालय अनुदान एवं पोशाक की राशि बैंक जाने के बाद लेप्स कर गई ।लेखापाल ने बताया कि विद्यालयों का राशि अप्रूव करने के बाद बैंक को भेजा गया बैंक के एस एन ए खाते में राशि उपलब्ध न होने के कारण बैंक से पीपीए एक्सपायर कर गया जिस कारण से कुछ विद्यालयों को राशि प्राप्त न हो सकी ।