आनन्दपुर ओ पी क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह*

*

बांका/चांदन:- प्रखंड क्षेत्र के आंन्दपुर ओ पी के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में 74 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के मनाया, वहीं इस पावन पर्व के अवसर पर आंन्दपुर ओ पी के जवानों द्वारा समारोह में परेड कर झंडे को सलामी दिया। जिसमें सर्व प्रथम दक्षिणी बारने पंचायत के सरपंच आशीष रोबिन उड ने ग्राम कचहरी, आंनदपुर ओपी परिसर में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उत्तरी बारने पैक्स भवन में प्रदीप बरनवाल, उत्तरी बारने पंचायत भवन में ग्राम पंचायत मुखिया अनिता देवी, दक्षिणी बारने पैक्स भवन में अध्यक्ष हेमराज यादव, दक्षिणी बारने पंचायत भवन में ग्राम पंचायत मुखिया तुलसी रजक, कुसुम जोरी पैक्स भवन में अध्यक्ष प्रदीप पौदार, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय परिसर में प्रिंसिपल अशोक कुमार यादव, भैरोगंज वन पाल कार्यालय में वनपाल चंदन कुमार मंडल, भारतीय स्टेट बैंक भैरोगंज में ब्रांच मैनेजर शिव शंकर मिश्रा के अलावा कुसुम जोरी पंचायत के दलित बस्ती कड़वा मारण गांव अवस्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर ने झंन्डोतन किया। इस सुनहरे अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर ने बच्चों को शिक्षा में बढ़ावा देने एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य का प्रकाश डाला। साथ ही प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बाल विकास, एवं शराब नहीं पीने का उद्घघोष कर लोगों को जागरूक किया। मौके पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ए एस आई श्याम जी, सरपंच आशीष रोबिन् उड, मुखिया तुलसी रजक, पुर्व मुखिया सुरेश यादव, प्रिंसिपल अशोक कुमार यादव,वन क्षेत्र पदाधिकारी कटोरिया शिया राम शरण सिंह, भैरोगंज एवं अतिरिक्त प्रभार वन पाल चंदन कुमार मंडल, कटोरिया भुत पुर्व विधायक सोनेलाल हेम्ब्रम, पैक्स अध्यक्ष प्रदीप बरनवाल, पैक्स अध्यक्ष हेमराज यादव, पंचायत समिति सदस्य छोटेलाल भगत, बालकृष्ण बरनवाल, आदि के अलावा सेंकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।