अन्नपूर्णा सेवा समिति को मिला ‘ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर 2023’ अवार्ड

जयनगर की स्वयंसेवी संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति को गरीबों, असहायों एवं भूखों को लगातार 976 दिनों से नि:शुल्क भोजन कराने, रक्तदान शिविर आयोजित कर लगभग दो सौ लोगों की जिंदगी बचाने, महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई का प्रशिक्षण देने समेत अन्य अनेक सेवा कार्यों के लिए वर्ष 2023 का ग्लोबल ह्यूमैनिटी चैंज मेकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर विशिष्ट अतिथि अमित कुमार शुक्ला(अध्यक्ष, भारतीय सनातन सेना) एवं गौरक्षक अमित कुमार शुक्ला एवं विजयकान्त चौहान, मुख्य अतिथि गुरुदेव रतन वशिष्ट जी महाराज(वाराणसी), रुद्रगुप्तपादाचार्य जी महाराज(मठाधीश,हैदराबाद), दीपचंद जी(कारगिल युद्ध मे अपने दोनों पैर एवं एक हाथ गवाया) एवं अन्य कई गणमान्य लोग ने किया।
आयोजन समिति के मेवा सिंह ने बताया कि समारोह में बीकानेर नगर मे कला,संगीत,साहित्य,समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाली प्रतिभाओं के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्थाओं का सम्मान किया गया।
इसके अलावा देश भर से कुछ चुनिंदा सामाजिक सेवा कार्यों मे अग्रणी सेवा संस्थान एवं भारत के अलावा कई देशों के विशिष्ट विलक्षण प्रतिभाओं का भी इस कार्यक्रम मे सम्मान किया गया।
इसी क्रम मे बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर की सामजिक संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक समाजसेवी अमित कुमार कुमार राउत ने कहा कि हमारे इस सम्मान में हमारे समिति के हर एक सदस्यो का समर्पण है, इसलिए यह सम्मान हमारे सभी सदस्यों का सम्मान है।