नांदिया के बालिका विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

समाज जागरण

नांदिया(पिंडवाड़ा)- पिंडवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गाँव के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय शनिवार 25 जनवरी को वार्षिकोत्सव (बसंत)एवं भामाशाह सम्मान समारोह धूम धाम से मनाया, जिसमें मुख्य अतिथि विजय सिंह सरपंच, अध्यक्षता हरमत सिंह पीईईओ नांदिया, विशिष्ट अतिथि सुजाराम उप सरपंच, रमेश प्रजापत, गुरुदीन वर्मा सम्मानित अतिथि धनराज लोहार, सज्जन सिंह, एवं संस्था प्रधान जयंति लाल माली के आतिथ्य मे आयोजित हुआ।

जिसमे छात्राओं ने देश भक्ति और राजस्थानी नृत्य पर ग्रामीणों का मन मोह लिया कार्यक्रम के दौरान शिक्षक साथी गुरुदीन वर्मा ने नये सत्र मे विद्यालय के बच्चों के लिए एक स्मार्ट टीवी भेंट करने की घोषणा की जिनका संस्था प्रधान जयंति लाल माली ने बहुत बहुत आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय स्टॉफ नरेंद्र सिंह, गणेश गुर्जर, सुषमा, प्रमिला रानी, बिन्दु कुमारी, शकुंतला गर्ग, साधना मीना, नर्वदा मीना का योगदान रहा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय एवं छात्र हित मे कार्य करने का भरोसा दिलवाया।

कार्यक्रम मे समाज सेवी जोरा राम,एसएमसी अध्यक्ष आशा, सांकला राम, गिरधर विद्या मंदिर संस्था प्रधान पंकज ओझा, सर्वोदय विधा मंदिर के रमेश कुमार, विक्रम गर्ग, रमेश खोटीन, सूरज प्रकाश, सुरेश कुमार, शंकर लाल एवं काफी संख्या मे ग्रामीण महिलाए, युवा उपस्तिथ रहे अंत मे संस्था प्रधान द्वारा समस्त अतिथियों, भामाशाहो ग्रामीणों का आभार प्रकट किया |