कानपुर में मिली घर से लापता एक और बुजुर्ग की लाश : पहले भी हो चुकीं ऐसी कई घटनाएं

सुनील बाजपेई
कानपुर। लहसुन के मिलने के क्रम मेंयहां एक और बुजुर्ग की लाश नाले से बरामद की गई है। वहां 16 दिनों से अपने घर से लापता था। अब पुलिस उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की छानबीन कर रही है।
इस घटना का संबंध गोविंदनगर थाना क्षेत्र से है जहां सीटीआई नाले में बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त लालमन वर्मा (58) के रूप में हुई है। मृतक के बेटे पंकज के मुताबिक पिताजी 12 जनवरी से लापता थे। आज नाले में शव मिलने से सूचना मिली है। या मामला कहीं हत्या जैसी किसी घटना से जुड़ा तो नहीं ,इस बारे में पुलिस जांच में जुटी है।
अवगत कराते चलें कि कानपुर में यह मामला पहले नहीं है। इसके पहले भी यहां इस तरह की और भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। जिनमें कई का खुलासा और उनकी शिनाख्त आज तक नहीं हो सकती है।

Leave a Reply