समाज जागरण
तिलहर/ शाहजहांपुर पट्टे की ज़मीन को असंक्रमणीय से संक्रमणीय कराने के लिए पांच हजार की रिश्वत लेते कानूनगो को एंटी करप्शन टीम बरेली ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार। यूपी के शाहजहांपुर में तहसील तिलहर में कानूनगो के पद पर तैनात अरविंद शर्मा गिरफ्तार,रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में कक्ष संख्या 04 से किया गिरफ्तार। अरविंद शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी ग्राम मोहनपुर थाना कांट जनपद शाहजहांपुर हाल निवासी मोहल्ला दातागंज महेंद्र हलवाई के पास थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर को एंटी करप्शन बरेली टीम ने किया गिरफ्तार शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के ग्राम नहरोसा के रहने वाले शिकायतकर्ता इंद्रजीत की ताई फुल्ला देवी के नाम पट्टे की जमीन संबंधित फाइल लंबित थी।
पट्टे की जमीन को असंक्रमणीय से संक्रमणीय कराने के लिए फाइल निस्तारण के एवज में 05 हजार की रिश्वत मांगी थी,जिसके बाद इंद्रजीत की शिकायत पर हुई कार्यवाही।
बरेली मंडल बरेली के थाना एंटी करप्शन निरीक्षक जितेंद्र सिंह व उनकी टीम ने की कार्यवाही,थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहांपुर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है उचित कार्यवाही की जा रही है।




