अनुराग भदौरिया पर हो कड़ी वैधानिक कार्रवाई : स्मृति सिंह

सचित्र–

-भाजपा नेत्री की मांग
-दुनिया में करोड़ों के आस्था केंद्र गोरक्षपीठाधीश्वर योगी जी तपर टिप्पणी निंदनीय
-कहा सपा प्रवक्ता ने धार्मिक सौहार्द और भाईचारा बिगाड़ने का किया कुत्सित प्रयास

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

बलिया : भारतीय जनता पार्टी की महिला फायर ब्रांड नेत्री और जूनियर केतकी सिंह कही जा रही भाजपा महिला मोर्चा की जिला सचिव स्मृति सिंह ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कहा है सपा प्रवक्ता ने धार्मिक सौहार्द और भाईचारा बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया है।
आल इंडिया पंचायत परिषद की राष्ट्रीय सचिव और बलिया जिले में नगर पंचायत का दर्जा पाने वाली ग्राम पंचायत रतसर कलां की निवर्तमान प्रधान स्मृति सिंह ने प्रमुख सचिव गृह समेत विभिन्न अधिकारियों को पत्र लिखकर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया पर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि देश विदेश के करोड़ों लोगों के आस्था व श्रद्धा का केंद्र गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध सपा प्रवक्ता का अमर्यादित बयान ठेस पहुंचाने वाला है। कहा कि एक चैनल के लाइव डिवेट में अपनी अशोभनीय टिप्पणी से भदौरिया ने धार्मिक सौहार्द व भाईचारा बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया है। “बलिया समाचार” को सुश्री सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त, लखनऊ व अपर मुख्य सचिव को पत्र की प्रति भेजकर कुचर्चित होने की मंशा से ऐसे बयानवीर पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। कड़े शब्दों में कहा जब तक ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे मर्यादा की सीमा का उल्लंघन करते ही रहेंगे।