रूपईडीहा में स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनज़र अपोलो मेडिक्स अस्पताल लखनऊ खोलेगा ओपीडी



रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा कस्बे में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लखनऊ के प्रतिष्टित अस्पताल ने कस्बे के अमान किदवई काम्प्लेक्स अंसारी धागा बटन की दूकान के बगल में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी खोलने का निर्णय लिया है जिससे कस्बे के लोगो मे काफी खुसी देखने को मिल रही है। कस्बे के आम लोगो का कहना है कि जिस बीमारी के इलाज के लिए सीमावर्ती लोगो को यहाँ से 200 किलोमीटर दूर लखनऊ जाना पड़ता था अब वह इलाज कस्बे में ही प्रदेश के प्रतिष्टित अस्पतसल के डॉक्टरों द्वारा मोहय्या हो जाएगा।ये बहुत ही खुसी की खबर है।अपोलो मेडिक्स अस्पताल लखनऊ के सहायक प्रबंधक ध्रुव गौड़ ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य सविधाओं में आ रही दिक्कतों को देखते हुए रुपईडीहा व नेपाल के मशहूर डॉ0 रोमन किदवई के प्रयास से उनके ही काम्प्लेक्स में 6 अगस्त 2022 दिन शनिवार सायंकाल 3 बजे ओ पी दी का उद्घाटन हो रहा है I जिसमें बहराईच के एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच अशोक कुमार, एडिशनल एसपी बहराइच ज्ञानंजय सिंह उद्घाटन के लिए आ रहे है। उन्होंने बताया कि यह ओपीडी प्रत्येक माह की प्रथम शनिवार को आयोजित की जायेगी Iइससे क्षेत्र में गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज कस्बे में ही सम्भव हो सकेगा. इस सुपर स्पेशलिटी ओ पी डी में लखनऊ के अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी व नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा इलाज किया जायेगा।