अररिया में लोकसभा चुनाव 2024 की समीक्षात्मक बैठक होगी तथा परिणाम पर मंथन किया जायेगा। साथ हीं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं अन्य सांगठनिक विषयों पर चर्चा की जाएगी।
अररिया।
अररिया लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बावज़ूद हार के कारणों एवं परिणाम पर मंथन करने के उद्देश्य से दिनांक 29.06.2024 ( शनिवार ) को दोपहर 2 बजे से राजद जिला कार्यालय, अररिया में समीक्षा बैठक आहूत की गई है जिसमें बिंदुवार एक एक पहलू पर चर्चा की जाएगी। जिला राजद के अध्यक्ष मनीष यादव ने अपने पत्रांक 80 दिनांक 26/06/2024 के जरिए इस बैठक में अररिया लोकसभा प्रत्याशी सह माननीय विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रत्याशी, विशेष आमंत्रित सदस्य, सभी प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, जिला कमिटी के सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंड व नगर के अध्यक्षगण को सादर सूचित किया है कि वे दिनांक 29 जून 2024 को अपराह्ण 2 बजे से राजद जिला कार्यालय, अररिया में लोकसभा चुनाव 2024 की समीक्षात्मक बैठक में आवें। उक्त बैठक में परिणाम पर मंथन किया जायेगा। साथ हीं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं अन्य सांगठनिक विषयों पर पर चर्चा की जाएगी।
बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है और सबों की उपस्थिति अनिवार्य है। सभी प्रखंड अध्यक्ष बूथ व पंचायतवार परिणाम की कॉपी लेकर आएंगे। सभी साथी अपने बूथ व पंचायत की डिटेल्स लेकर आएंगे ताकि हार के कारणों पर गंभीरतापूर्वक एवं निष्पक्ष चर्चा हो सके।