आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम शुभारंभ

दैनिक समाज जागरण, सवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़- सरायकेला -खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में नीति आयोग, नई दिल्ली द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान की शुरुआत की गई ।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला के उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारदीयार, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान डीडीसी , बीडीओ समेत कई विभागों के पदाधिकारियों ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से मौजूद लोगों को जानकारी दी । वहीं कार्यक्रम स्थल पर कई स्टॉल भी लगाया गया। स्टालों में लोगों कि स्वस्थ जांच, खानपान, बीमा योजना, मिट्टी जांच समेत कई जानकारियां उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के अंत में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर से प्रभात फेरी भी निकाली गई। सनद रहे कि यह कार्यक्रम 30 सितंबर 2024 तक चलाई जाएगी।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नीति आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित छः इंडिकेटर्स पर लोगों को जागरुक करना है और योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना है। लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को नीचे पायदान तक पहुंचाने के लिए जागरूक करना है, ताकि कोई भी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से बंचित नहीं रहे । वहीं उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारदीयार ने बताया कि आकांक्षी प्रखंड के कुकड़ु में संपूर्णता अभियान की शुरुआत किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, समाजिक विकास सहित सभी योजनाओं का जानकारी दिया गया, ताकि लोग जागरूक होकर अपना सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और 30 सितम्बर तक कार्यक्रम चलता रहेगा । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कुकड़ु प्रखंड को अग्रणी प्रखंड में सामिल हो। लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो । महिलाएं,बच्ची , बच्चे एनीमिया से जुझ रहे हैं, उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की निर्धारित लक्ष्य तक लोगों को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मौक़े पर जिला क़ृषि पदाधिकारी संजय कुमार, बीईईओ रविशंकर महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष नव किशोर हांसदा, आकांक्षी प्रखंड फ़िलो सागर कुमार, सुपरवाइजर संगीता कुमारी, बीपीएम सुचित्रा महतो, सीएचसी ईचागढ़ के डॉ. घोषाल, बिटीएम हिमांशु कुमार आदि उपस्थित थे।