करीब 30 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की।असम करीमगंज पुलिस ने फिर से मिली बड़ी सफलता


करीमगंज पुलिस ने करीब 30 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की।

असम करीमगंज संवाददाता सचिंद्र शर्मा दैनिक समाज जागरण :
मंगलवार सुबह करीब 30 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। ये ड्रग्स बदरपुर समूहों के बैग से जब्त किए गए हैं। मालूम हो कि असम में ड्रग्स की यही सफलता है। रिपोर्ट के मुताबिक, एएस 10ए 6487 ऑल्ट की कार से जब्त कर लिया गया है। जामाल उद्दीन नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। जैसे ही गुप्त स्रोत से जानकारी प्राप्त होती है, ऑल्ट कार की तलाशी लेता है और कार से ड्रग्स का कार्गो बरामद किया है। फिलहाल हिरासत में लिए गए जामाल उद्दीन की इन्वेस्टिगेशन जारी है।