विधानसभा पत्रकार संघ बैठक का हुआ आयोजन

बैठक मे पुलिस विभाग एवं नगर परिषद ब्योहारी के खिलाफ किया गया निद्दा प्रस्ताव पारित
ब्यौहारी । विधान सभा क्षेत्र स्तरीय पत्रकार संघ ब्लाक ब्यौहारी की बैठक दिनांक 06/07/2024 को विश्राम गृह ब्यौहारी मे आयोजित की गई बैठक में पत्रकार संघ के संरक्षक सदस्य विजय कुमार गुप्ता, शत्रुधन चतुर्वेदी, शेख रब्बानी, पत्रकार संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त चतुर्वेदी, सचिव विनय द्विवेदी, सह सचिव सतीष नामदेव, संगठन प्रभारी सतीष तिवारी, विष्णु दास बैस,सुरेन्द्र नामदेव सहित क्षेत्र के पत्रकार साथी उपस्थित रहे बैठक में सर्व प्रथम विगत दिनों नगर मे संचालित चाँदनी लाज में पकडे गए प्रेमी युगल के संबंध में समाचार पत्रों में छपी खबर के कारण चांदनी लाज के संचालक द्वारा वास्तविकता से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए पत्रकारो पर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए थाना ब्यौहारी मे लिखित शिकायत की गई थी जिसके संबंध में पत्रकारों ने ज्ञापन एस डी यम ब्यौहारी, एस डी ओ पी ब्यौहारी, एवं थाना ब्यौहारी मे सौपकर चांदनी लाज के संचालक द्वारा पत्रकारों के ऊपर लगाये गये आरोप के सत्यता की जांच की मांग की गई थी और आरोप प्रमाणित पाये जाने पर पत्रकारों के विरुद्ध एवं आरोप गलत पाये जाने पर लाज संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई थी किन्तु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके कारण संघ के द्वारा निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया साथ ही क्षेत्र मे सहकार ग्लोवल कंपनी द्वारा नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए कलेक्टर महोदय द्वारा रेत का उत्खनन प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी मनमाने ढंग से स्वीकृत लीज क्षेत्र के बाहर जे सी बी मशीन लगाकर रेत का उत्खनन कराया जा रहा है इस संबंध में निर्णय लिया गया कि पत्रकारों का दल रेत खदान में जाकर अबैध उत्खनन कराये जा रहे क्षेत्र की जानकारी एकत्र कर प्रशासन के संज्ञान में वास्तविकता को लाये जिससे अबैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाया जाए। बैठक के दौरान जनपद पंचायत ब्यौहारी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा की गई कि जनपद पंचायत क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों को सी ई ओ चिन्हित करें और पत्रकारों की टीम उन ग्राम पंचायतों में कराये गयें विकास कार्य एंव हितग्राही मूलक योजना के क्रियान्वयन की स्थिति को जाकर देखें और वास्तविकता से प्रशासन को अवगत कराये जिससे पंचायतों में निर्माण एंव विकास कार्य के नाम पर चल रहे भर्रेशाही पर अंकुश लगाया जा सके।