*अतिक्रमण का मुफीद अड्डा बना स्टेट हाईवे 5 ए का सर्विस लेन

सदर संवाददाता/ अल्ताफ़ कादरी।  दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। कोतवाली रॉबर्ट्सगंज अंतर्गत आने वाला वाराणसी शक्तिनगर स्टेट हाईवे 5ए का सर्विस लेन अतिक्रमण का सबसे मुफीद अड्डा बन चुका है। उरमौरा ढाबा से लेकर फ्लाईओवर ब्रिज तक कार्यदायी संस्था द्वारा मुख्य सड़क के दोनों ओर सर्विस लेन का निर्माण किया गया है लेकिन निर्माण के बाद से ही उस मार्ग पर होटलों के पार्किंग, ऑटो वर्कशॉप ठेला खोमचा वालों द्वारा अतिक्रमण कर पूरे सर्विस लेन पर ही कब्जा जमा लिया है जिस पर साइकिल मोटरसाइकिल ही नहीं बल्कि पैदल चल पाना भी दूभर है जिसे अतिक्रमण मुक्त किए जाने हेतु स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार संबंधित संस्था के लोगों द्वारा शिकायत की जाती है जिसे अनसुना कर दिया जाता है। संबंधित मामले में संस्था की उदासीनता से आमजन में जहां रोष व्याप्त है वहीं लोग खुद को असहज महसूस करते हैं लोगों का कहना है कि आस पास के बच्चों को पैदल स्कूल भेजने में भी डर बना रहता है वहीं पास में ही स्थित महिला विद्यालय में आने जाने वाली छात्राओं को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि सुबह सुबह मंदिर या टहलने निकलने से पहले भी कई बार सोचना पड़ता है क्योंकि   सर्विस लेन पर अतिक्रमण के कारण हर हाल में मुख्य सड़क का ही इस्तेमाल करना पड़ता है भारी यातायात दबाव के कारण पूर्व में कई बार पैदल चलने वालों को सड़क दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है। संबंधित प्रकरण में संस्था के हाईवे पेट्रोल इंचार्ज सतेंद्र पांडेय जी बात किए जाने पर उन्होने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि संबधित शिकायत पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस के माध्यम से हिदायत दी गई है जल्द ही अगली कार्यवाही में सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

Leave a Reply