दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता
औरंगाबाद (बिहार) 28 फरवरी 2023 :- औरंगाबाद जिले के देव थाना परिसर में होली महापर्व को लेकर देव थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने क्षेत्र के सभी डीजे मालिकों के साथ एक बैठक किया है। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी डीजे मालिकों को शांतिपूर्ण वातावरण में सभी को समझाते हुए कहा कि होली में किसी को डीजे नहीं देना है, अगर आप लोग कुछ पैसों के लालच में आकर दे दिया और किसी तरह का अश्लील गाना को लेकर झमेला हो गया तो आप लोग बेवजह फंस जाएंगे। ऐसे मामला सामने आने पर डीजे पर भी करवाई होगा। इसलिए डीजे किसी को नहीं देना है अगर किसी को होली मनाना है तो एक छोटा सा बॉक्स रखकर बजाएगा और होलि शांतिपूर्ण माहौल में मनाएगा।
आगे उन्होंने सभी डीजे मालिकों से कहा कि कोई भी व्यक्ति शादी विवाह में डीजे साटा करता है तो साटा कर्ता से अपना पैड पर पीछे साइन करवा ले कि हम किसी तरह का जातिवाद गाना या अश्लील गाना नहीं बजाऊंगा। अगर बजाने पर किसी तरह का कोई दिक्कत हुआ तो उसका जिम्मेदार हम खुद होंगे। इस बात पर सभी डीजे मालिकों ने समर्थन किया। बैठक में अखिलेश चौधरी, मनीष कुमार, राजू कुमार, नीरज कुमार, कुंदन कुमार, विक्रम कुमार, उपेंद्र कुमार, गोविंद कुमार, प्रदीप कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी के साथ-साथ कई डीजे मालिक उपस्थित थे।