समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
अवादा फाउंडेशन द्वारा नागेपुर और जयापुर में बाल दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
अवादा फाउंडेशन के डायरेक्टर रितु पटवारी ने ऑन लाइन रहकर बच्चों को चाचा नहेरू के बारे में बताया। संस्था में बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया।बच्चों ने कबड्डी रिंग रेस, कुर्सी दौड़, हर्डल रेस, जिग जैग रेस, थ्री लैग रेस, होला हुप, स्पून रेस, बैलून रेस, सैक रेस, मटकी रेस एवं रास्साकशी में बड़े उत्साह से भाग लिया। खेलों में प्रथम, नव्या मौर्या द्वितीय अमन सिंह एवं तृतीय रानी गुप्ता स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए । प्रतियोगिताओं में शिक्षक नीतीश कुमार,संदेश कुमार,,विनोद,दिनेश,विवेक, सिपी सिंह ,सौम्या शीर्ष दया अवधेश ,राहुल पांडेय समेत सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।