अवादा फाउंडेशन दीपावली बाल मेला आज

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
अवादा फाउंडेशन द्वारा तैयार किए गए स्पोर्ट्स ग्राउंड का उद्घाटन और दीपावली बाल मेला का आयोजन रविवार को अवादा फाउंडेशन नागेपुर में किया जाना है। स्पोर्ट्स ग्राउंड और दीपावली बाल मेला का उद्घाटन सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह द्वारा किया जाएगा।संस्था के डायरेक्टर रितु पटवारी ने बताया बाल मेले का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य नन्हे बाल कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए किया गया है।तो वही अब बच्चो को खेल में आगे बढ़ने के खेल मैदान को बनाया है जिसमें युवा खेल के क्षेत्र के तैयारी कर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।संस्था युवाओं को आगे बढ़ने में सहयोग करने का प्रयास हमेशा से करती आ रही है जो आगे भी जारी रहेगा।