अवादा फाउंडेशन के छात्राओं का यूपी बोर्ड में दबदबा


समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के गोद लिए गांव जयापुर  नागेपुर में अवादा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर के छात्र छात्राओं ने इस बार यूपी बोर्ड में अपना परचम लहराया।बारहवीं की छात्रा स्मृति पटेल 89.6 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान लाया। अवादा कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किया,इसी तरह प्रियांशी पटेल 85.4 प्रतिशत,
प्रमोद कुमार 82.4 प्रतिशत,तन्नू पटेल 82 प्रतिशत ,रितु  विश्वकर्मा 80.2 प्रतिशत अंजली यादव 78 प्रतिशत, सोनाली प्रजापति 76.6 प्रतिशत और  हाई स्कूल में आंचल पटेल 90.66 प्रतिशत, संजना पटेल 90. 33प्रतिशत, चंदा पटेल 90.16 प्रतिशत, बबीता 89 प्रतिशत, श्रेया यादव 87. 33 प्रतिशत प्राप्त किया।उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राएं ने केंद्र पर आकर जश्न मनाया।अवादा फाउंडेशन के डायरेक्टर  रितु पटवारी ने बताया परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को आशीर्वाद सहित उन्हें शुभ कामनाये  दिए! अवदा फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से नागेपुर और जयापुर में योग्य और अनुभवी अध्यापको  द्वारा निशुल्क कोचिंग दे रही है! जिससे ऐसे सभी बच्चे निशुल्क कोचिंग से लाभान्वित हुए हैं! वही आगे भी संस्था से जुड़ कर छात्राएं अच्छा अंक प्राप्त कर छात्राओं ने अवादा फाउंडेशन के शिक्षकों धन्यवाद देते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply