राजनगर प्रखंड मुख्यालय में झालसा के निर्देश पर जागरूकता सह परिसंपत्ति वितरण मेगा शिविर का आयोजन।

रविकांत गोप,समाज जागरण प्रखंड संवाददाता राजनगर(सरायकेला)झारखंड

राजनगर(30जून2024):- झालसा के निर्देशानुसार राजनगर प्रखंड मुख्यालय में रविवार को जागरूकता सह परिस्थिति मेगा शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि (CJM)प्रशिक्षु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कवितांजलि टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वहीं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे।जहाँ कई लाभुकों ने सरकार की योजनाओं को जाना।वहीं प्रशिक्षु सीजेएम ने स्टॉलों का निरक्षण किया,इस दौरान कुल 203 लाभुकों के बीच 1करोड़82लाख39हजार 400 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। मौके पर अंचल अधिकारी हरिश्चंद्र मुंडा ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वसुंधरा दास ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुप्रिया शर्मा ,पीएलवी भक्तु मार्डी समेत कई पदाधिकारी गण उपस्थित थे।