आयुष मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद कर जरूरत मंदो को किया कम्बल का वितरण

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बालाघाट।(11दिसंबर)मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने परसवाड़ा के ग्राम बैगानगरी में सभा मंच निर्माण का लोकार्पण किया और गांव के जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्यक्ष समल सिंह धुर्वे, सभी जनपद सदस्य, सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
मंत्री श्री कावरे ने बैगानगरी में सभामंच के लोकार्पण के साथ ही जमीन पर बैठकर ग्रामीण महिलाओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का शीघ्र हल निकाला जायेगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को पेसा एक्ट के बारे में बताया कि उनकी ग्राम सभा को अब गांव की जमीन, जंगल, जल के बारे में निर्णय करने का अधिकार मिल गया है। वनोपज को बेचने का अधिकार अब ग्राम सभा को दिया गया है। गांव के सभी लोग जागरूक बनें और पेसा एक्ट में दिये गये अधिकारों का उपयोग कर अपनी ग्राम सभा को सशक्त बनायें और गांव को विकास के रास्ते पर अग्रसर करें।
मंत्री श्री कावरे ने ग्राम बैगानगरी में गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण करते हुए कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है, इस भावना के साथ उनके द्वारा हर वर्ष जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया जाता है। परसवाड़ा के बैगानगरी में कंबल का वितरण किया गया है। जो लोग कंबल आदि नहीं खरीद पाते हैं, वे ठंड से बचने के लिए आग जलाकर आग तापने का काम करते हैं। इससे कई बार दुर्घटना हो जाती है और लोगों की जलने से मृत्यु हो जाती है। गरीब लोगों के साथ ऐसी घटना न हो इसके लिए उनके द्वारा कंबल का वितरण किया जा रहा है।