विधानसभा मस्तुरी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड वितरण का हुआ आयोजन 170 लोगों को प्रदान किया गया..

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तुरी। आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन मस्तुरी,गतौरा,वेद परसदा,ईटवा पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से 170 अंत्योदय कार्ड धारकों को मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी जयंत मनहर,विशिष्ट अतिथि ब्लॉक महामंत्री पुतन दुबे, ब्लाक मीडिया प्रभारी गणेशदत्त राजू तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी पंकज विशाल,बीएमओ नंदराज कंवर, बीपीएम भूपेंद्र कुमार देवांगन, कम्प्यूटर आपरेटर संजय महंत, एमटी सावित्री कुर्रे, पंच बलदाऊ रजक, माधुरी निर्णेजक,सीमा विश्वकर्मा, रामेश्वरी साहू,गणेश निर्णेजक ने आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयंत मनहर ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों को भी रुपए 5 लाख तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की है।ऐसे आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी एवं प्राइवेट प्राधिकृत चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपचार करा सकते हैं।उन्होंने कहा कि इस योजना से सभी वर्गों को जोड़ा गया है।
ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पुतन दुबे ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार हेतु अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को जोड़ा गया है।इसी प्रकार आयुष्मान योजना के अंतर्गत ऐसे पात्र परिवारों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।