बार एसोसिएशन बरवाला ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन करके एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



रजिस्ट्री क्लर्क के तबादले हेतु जिला उपायुक्त को की जाएगी सिफारिश– एसडीएम

 हिसार (राजेश सलूजा) : बार एसोसिएशन बरवाला के तत्वावधान में तहसील कार्यालय बरवाला में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया और बरवाला एसडीएम डॉ अशवीर नैन को ज्ञापन सौंपा गया। इस धरना प्रदर्शन मे इन आक्रोशित वकीलों ने तहसील कार्यालय के खिलाफ नारेबाजी की। इस धरने प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट राजेश श्योकंद ने बताया कि तहसील कार्यालय में तहसीलदार की शह पर रजिस्ट्री क्लर्क रजिस्ट्री के नाम पर रिश्वत के तौर पर मोटी रकम वसूलता हैं और रजिस्ट्री करवाने हेतु आने वाले लोगों के साथ बदसलूकी भी करता है। बार एसोसिएशन ने इस धरना प्रदर्शन व ज्ञापन के माध्यम से तहसील कार्यालय बरवाला में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किए जाने, रजिस्ट्री क्लर्क की भ्रष्टाचार पूर्ण कार्यशैली के चलते बर्खास्त किए जाने और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाए जाने तथा उसके स्थान पर अन्य रजिस्ट्री क्लर्क की नियुक्ति किए जाने की मांग की है। इसके अलावा बार एसोसिएशन ने तहसील कार्यालय बरवाला में कार्य के सभी दिनों में रजिस्ट्री करवाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर एडवोकेट कृष्ण बंसल, दिनेश सैनी, नरेश सिंगला, संदीप, साहिल जैन, नवदीप चहल, गजानंद शर्मा, कृष्ण भ्याण, रितु रानी, सुनील कुमार, सत्यवान घनघस व कुलदीप पंवार आदि मौजूद रहे।

क्या करते हैं एसडीएम :- जब इस बारे एसडीएम बरवाला डॉ अशवीर सिंह नैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री क्लर्क के तबादले हेतू जिला उपायुक्त को सिफारिश की जाएगी और अगर ऊपर से किसी प्रकार की बंदिश नहीं है तो सभी कार्य के दिनों में रजिस्ट्री होनी आरंभ करवा दी जाएगी।