बाबा खाटू श्याम जी के कीर्तन भजन व पूजन को लेकर चल रही भव्य तैयारियां जोरों शोरों पर*


ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण

पन्नूगंज/ सोनभद्र। चतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेलाड़ी थाना पन्नूगंज में खाटू श्याम बाबा जी के कीर्तन भजन व पूजन को तैयारी को लेकर भव्य तरीके से मानने के लिए बैठक किया गया सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया 8 अप्रैल 2025 को खाटू श्याम बाबा का कीर्तन भजन पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया है समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि खाटू श्याम बाबा जी का भव्य तरीके से कीर्तन पूजन का कार्यक्रम भव्य तरीके से हमारे घर पर मनाया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है जिसमें खाटू श्याम बाबा का कीर्तन बाहरी कलाकारों द्वारा किया जाएगा भजन प्रवाहक विक्की तिवारी छोटा पागल वाराणसी, कृष्ण शर्मा रेणुकूट, सूरज गुप्ता रावर्टृसगंज के द्वारा भजन का कार्यक्रम किया जाएगा स्वयं कॉल 7:00 से पूजन और 8:00 बजे से कीर्तन और भंडारा का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है जिसमें सहयोगी खाटू श्याम बाबा के भक्त श्याम जी, विजय गुप्ता, अभय गुप्ता, आदित्य, पंकज सोनी, धर्मेंद्र जायसवाल, रोहित अग्रवाल, विक्की गुप्ता, अंकित सिंह राठौड़, अवनीश कुमार पांडे, सत्यम केसरी, और समस्त मित्रगणों के साथ खाटू श्याम बाबा के भक्त मौजूद रहेंगे

Leave a Reply