सम्पूर्ण मानवता के अप्रतिम मसीहा संविधान निर्माता बाबा साहेब डा० आम्बेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान की रक्षा के लिए बहुजन समाज कूर्बानी को तैयार रहे: शत्रुघ्न कुमार शत्रु

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर पलामू (झारखंड)16 अप्रैल 2023:- पलामू जिले के हैदरनगर में जय भीम क्लब खरडीहा हैदरनगर के बैनर तले विश्वकुलभूषण भारत रत्न संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव आंबेडकर जी के 132 वीं जयंती पखवारा के अवसर पर विशाल जयंती समारोह का आयोजन पूर्व श्रम निरीक्षक सुदामा राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन भीम आर्मी के प्रभारी प्रदीप रावण ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समारोह के उद्घाटनकर्ता झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक केन्द्रीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु के साथ मुख्य अतिथि भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव नागमणि रजक, विशिष्ट अतिथि लेस्लीगंज की पूर्व जिला पार्षद जेकेएम के केन्द्रीय सचिव सुश्री निर्मला कुमारी,पाल महासभा के जिलाध्यक्ष रवि पाल,जेकेएम के केन्द्रीय महासचिव विश्वनाथ राम, स्थानीय मुखिया जितेन्द्र कुमार सिंह आदि ने भगवान बुद्ध,संत शिरोमणि श्रीगुरु रविदास जी महाराज के साथ संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव आंबेडकर जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर कोटि कोटि नमन अर्पित किया।इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने केक काटकर जयंती समारोह का शुभारंभ किया।इस अवसर पर अनिता बौद्ध ने त्रिशरण व पंचशील का पाठ कर भगवान बुद्ध की करुणा को आत्मसात करने की अपील किया, इसके बाद प्रसिद्ध मिशनरी गायिका व खरडीहा की बेटी सीमा बौद्ध ने मिशनरी व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में भीम आर्मी के साकेत पासवान, जिलाध्यक्ष शशिकांत,प्रदेश सचिव रामकुमार उर्फ रामू, अनुसूचित जाति राजकीय कल्याण छात्रावास के अधीक्षक प्रो० अजय राम,जेकेएम के केन्द्रीय महासचिव विश्वनाथ राम,
जेकेएम के केन्द्रीय सचिव सह लेस्लीगंज के पूर्व जिला पार्षद निर्मला कुमारी,पाल महासभा पलामू के जिलाध्यक्ष रवि पाल ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व को सम्पूर्ण मानवता के हितों से जोड़ते हुए अप्रतिम मसीहा के चरणों में कोटिश:नमन अर्पित किया। अध्यक्षीय सम्बोधन में सुदामा राम ने बाबा साहेब के सबसे बड़े योगदान भारतीय संविधान को अक्षुण्ण बनाते रखने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव नागमणि रजक ने विस्तार से बाबा साहेब के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान को नमन करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया,कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक अध्यक्ष सह ए०बी०एससी०महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा०भीमराव आम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती के अवसर पर हमें उनके अमूल्य योगदान भारतीय संविधान की रक्षा के लिए कूर्बानी की हद तक जाने के लिए तैयार रहना चाहिए।आज भले ही बाबा साहेब भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन संविधान के रूप में वे हमारे बीच हैं।इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने उपस्थित जनों को हाथ उठवाकर भारतीय संविधान की रक्षा,पाखंड व अंधविश्वास से मुक्ति का शपथ दिलवाया।