सुपौल लोकसभा सीट से 19 अप्रैल को निर्दलीय नामांकन करेंगे बैद्यनाथ मेहता

बोले – किसी दल की ताकत नहीं बल्कि जनता की ताकत है उनके साथ

सुपौल/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

रालोजद के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व आई आर एस वरीय समाजसेवी वैद्यनाथ मेहता सुपौल लोकसभा सीट से 19 अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे । नामजदगी पर्चा दाखिल कराने की प्रक्रियाएं उन्होंने तेज कर दी है। बता दें कि कई सालों से वे लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां कर रहे थे। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को सुपौल सीट नहीं मिली जबकि एन डी ए द्वारा सर्वे कराए गए सूची में इनका पहला स्थान था। पूर्व आई आर एस वरीय समाजसेवी वैद्यनाथ मेहता ने अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन करने की घोषणा किया।
उनका कहना है कि बदलेंगेसुपौल ,बदलेगाबिहार
हम लड़ेगे सुपौल।हम जीतेंगे सुपौल।।
बता दें कि उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव जी का समर्थन और आशीर्वाद भी उन्हें प्राप्त हुआ है। सुपौल लोकसभा वासियों के हक की इस लड़ाई में उनका समर्थन हमें मिला, इसके लिए हम आपका हृदय से देवेंद्र यादव का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने नामांकन में आने का सबों को न्योता देते हुए कहा
हम लड़ेगे सुपौल,हम जीतेंगे सुपौल। बस आप जनता जनार्दन का आशीर्वाद बनी रहे। बोले – किसी दल की ताकत नहीं बल्कि जनता की ताकत उनके साथ है ।