बालू माफिया ने होमगार्ड जवान को ट्रैक्टर से कुचला प्राथमिकी दर्ज दो गिरफ्तार*



दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार)2 नवम्बर 2023 नबीनगर प्रखंड के बड़ेम ओ पी थाना क्षेत्र के माधे मोड़ के समीप बालु माफियाओं ने बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भागने के क्रम मे एक होमगार्ड जवान को ट्रैक्टर से रौंद डाला जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी फिर भी पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल जवान को एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृत होमगार्ड जवान की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के चिलमी टोले कोइरिडीह बिगहा गांव निवासी रामराज महतो के रुप मे किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृत जवान की एक माह पुर्व ड्यूटी एनटीपीसी खैरा थाना मे लगाई गयी थी। घटना के बाद से बालू माफियाओं के ठिकाने पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद स्वप्ना मेश्राम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमानुल्लाह खान द्वारा घटना स्थल तथा बालु घाटों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का त्वरित उद्भेदन और दोषियों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। मृतक होमगार्ड के जवान रामराज महतो को समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी के परिसर में पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद,पुलिस उपाधीक्षक सदर, एसएचओ सदर एवम अन्य पुलिस कर्मियो द्वारा ससम्मान अंतिम विदाई दी गई। मृत होमगार्ड के जवान के हत्यारे को पकड़ने के लिए सदर अनुमंडल पुलीस पदाधिकारी के नेतृत्व मे विशेष अनुसंधान दल का गठन कर छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है । मामले में सात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमे त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्त राजू कुमार गुप्ता मझियावाँ और पंकज कुमार कांकेर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है ।