*बांका में बालू लोडेड ट्रैक्टर ने दिनदहाड़े आशा कार्यकर्ता को मारी ठोकर हुआ गंभीर रूप जख्मी और प्रशासन चैन की नींद सोई है


बांका:-इन दिनों बांका जिले में बेखोप बालू माफियाओं की चांदी कट रही है। ओर प्रशासन चैन की नींद सोई हुई है। ताजा मामला गुरुवार सुबह करीब नौ बजे की है। जहां एक आशा कार्यकर्ता अपने पति के साथ बाइक से किसी जरूरी कार्य हेतु सीएस कार्यालय बांका जा रही थी।कि इसी बीच कटोरिया बांका मुख्य मार्ग के झिरवा (चुटिया) स्थित शिव मंदिर के समीप एक बालू लोडेड ट्रैक्टर चालक ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक में बैठी आशा कार्यकर्ता को पैर के घुटने में गंभीर रूप में जख्मी हो गई, वहीं बालू लोडेड ट्रैक्टर चालक मौके से भाग कर बगल के गली एक मकान के सामने बालू अनलोडिंग कर फरार हो गया।

वहीं जख्मी की पहचान चांदन प्रखंड क्षेत्र आंनदपुर ओपी के कुसुम जोरी गांव की आशा कार्यकर्ता रेखा देवी के रूप में की गई है, जो अपने पति प्रेस रिपोर्टर उमाकांत पोद्दार के साथ बांका जा रही थी। घटना की जानकारी पीड़ीत जख्मी के पति ने जिला अधिकारी अंशुल कुमार व बांका पुलिस को दी। लेकिन पुलिस एक घंटे बाद पहुंचने से बालू माफिया आराम से घटना स्थल से रफुचक्कर हो गया।बाद में स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप जख्मी आशा कार्यकर्ता इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका में उपचार कराया।जिसके बाद पीड़ित ने अज्ञात बालू लोडेड ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध टाउन थाना बांका में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। जबकि घटना की अंजाम देकर भाग रहे बालू लोडेड ट्रैक्टर मालिक एवं चालक का वीडियो केच कर लिया गया है। अब देखना है कि बांका पुलिस सड़क पर बेधड़क चला रहे बालू लोडेड ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध किस प्रकार कार्रवाई करती है।