मोदीनगर (ग़ाज़ियाबाद) उत्तर प्रदेश की बेटी कवयित्री मनीषा ‘शिखर’ हिंदी ग़ज़ल में दीवान कृति ‘तुम्हारी चाहत में’ (दीवान-ए-शिखर) लिखकर बनी संसार में पहली हिंदी साहिबा-ए-दीवान*

*

मोदीनगर (ग़ाज़ियाबाद) उत्तर प्रदेश की बेटी कवयित्री मनीषा ‘शिखर’ ने हिंदी में दीवान लिखकर हिंदी ग़ज़ल की दुनिया में एक अनोखा कारनामा किया है…मनीषा ‘शिखर’ एक मध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवार की बेटी है… दीवान में वर्णमाला के कर्मानुसार हर अक्षर पर कम से कम एक ग़ज़ल का रदीफ़ खत्म किया जाता है…मनीषा ‘शिखर’ हिंदी ग़ज़ल में पहली साहिबा-ए-दीवान बनी है…अर्थात मनीषा ‘शिखर’ संसार में पहली हिंदी कवयित्री है जिसका हिन्दी ग़ज़ल में दीवान आया है….विश्वविख्यात शाइर श्री विजेंद्र सिंह परवाज़ जी और सुप्रसिद्ध उस्ताद शाइर श्री मंगल नसीम जी के द्वारा मनीषा ‘शिखर’ की दीवान कृति ‘तुम्हारी चाहत में’ (दीवान-ए-शिखर) की सभी ग़ज़लों को बहुत ही बारीकी से जांचकर ये सिद्ध किया गया है कि मनीषा ‘शिखर’ का ये दीवान हर दृष्टि से परखने के बाद मुक्कमल दीवान सिद्ध किया गया है…इस दीवान की भूमिका श्री विजेन्द्र सिंह परवाज़ जी के द्वारा लिखी गयी है और दीवान का एक फ्लैप श्री मंगल नसीम जी द्वारा लिखा गया है और दूसरा फ्लैप वीर रस के मशहूर कवि डॉ. हरिओम पँवार जी द्वारा लिखा गया है…मनीषा ‘शिखर’ को बहुत-बहुत बधाई