*बन्ना गुप्ता वायरल वीडियो: पूरा वीडियो 3.5 मिनट का*



*रिलीज सिर्फ 21 सेकेंड का हुआ, हो पूरा वीडियो रिलीजः सरयू राय*


संजय सिंह, ब्यूरो चीफ सह प्रभारी,समाज जागरण,
दक्षणी छोटा नागपुर प्रमंडल,

राँची (झारखंड ) 26अप्रैल 2023:-झारखंड में एक तरफ ईडी की छापेमारी से तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो से हड़कंप है. यहां तक कि वायरल वीडियो में जिस महिला के होने की बात कही जा रही है, उसने एक वीडियो के जरिए कहा है कि वायरल वीडियो में उसके फोटो को एडिट कर वीडियो में डाला गया है. इस बात में कितनी सच्चाई है, यह जांच का विषय है. इधर कांग्रेस बिना किसी जांच के महिला के बयान के आधार पर बन्ना गुप्ता के बचाव में खड़ा होने की कोशिश कर रही है, कांग्रेस आगे बन्ना गुप्ता पर क्या फैसला लेती है, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन इधर फिर से झारखंड के राजनीतिक चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व मंत्री सरयू राय अपने बयानों से सभी को चौंका रहे हैं. वो खुलकर बन्ना गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग सीएम से कर रहे हैं।पूर्व मंत्री सरयू राय ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. वो कह रहे हैं कि “मेरी जानकारी के हिसाब से वीडियो करीब 3 या 3.30 मिनट का है. उसका एक ही अंश जो 21 सेकेंड का है वो रिलीज किया गया है”, मैं चाहता हूं कि जिसने भी ये रिलीज किया है, वो पूरा हिस्सा रिलीज कर दे. दूसरी बात कि शहर में बात फैल गयी है कि ये कौन महिला थी जिससे बन्ना गुप्ता बात कर रहे थे. वो महिला इस शहर के एक बाबा फर्निचर नाम के दुकान पर काम करती है. वीडियो में एक क्षण की जो उस महिला की तस्वीर दिखायी पड़ी है उसकी तस्वीर महिला से मिलती जुलती है. मैं जिला के एसएसपी से मांग करता हूं कि उस लड़की का पता कराएं. जो लोग भी उस लड़की के निवास पर गए हैं, उन्होंने पाया है कि आवास पर ताला लगा हुआ है. लड़की अपने गायब हो गयी है, या लड़की को गायब कराया गया है, या उस लड़की के साथ कोई हादसा हो सकता है, ऐसी मेरी आशंका है. एसएसपी साहब आप उस लड़की को बरामद कीजिए और उसे सुरक्षा दीजिए. वीडियो में जो बातें हो रही हैं, उसमें कहीं से कोई छेड़-छाड़ नहीं है. सिंपल स्क्रीन रिकॉर्डिंग है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि बन्ना गुप्ता ही उस लड़की से बात कर रहे थे. बातचीत के अंदाजा से पता चलता है कि पहले से बन्ना गुप्ता के इस लड़की के साथ संबंध थे. बन्ना गुप्ता जी के संबंध बातचीत तक ही है, दोस्ताना है, हसीं मजाक के हैं या इससे आगे है, इसपर किसी तरह की प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा।