असम के मंत्री नंदिता गारलोसा करीमगंज जिले के मनुष्यपुर में आकर आदिवासियों व आदिवासियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.



25 अप्रैल (मंगलवार) को राताबाड़ी विधानसभा वेटारबंद ग्राम पंचायत मनुष्यपुर गांव में राज्य की पहली आदिवासी आस्था एवं संस्कृति विभाग मंत्री के आगमन पर मंत्री महोदय के साथ-साथ उनके भ्रमण साथियों के उत्साह और उत्साह से पूरे क्षेत्र में आदिवासी समुदाय के लोगों ने स्वागत किया. समारोह की शुरुआत में मंत्री नंदिता गारलोसा ने दीप प्रज्वलित किया मंत्री ने करीमगंज जिले के राताबाड़ी व पाथरकंडी समाज के आदिवासी व जनजाति समुदाय से विचार-विमर्श करने के साथ ही विशेष रूप से मनुष्यपुर गांव के लोगों के लिए नेट सेवा की समस्या सहित अन्य समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार हर समुदाय के लोगों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है इसलिए आदिवासी पहचान से अपमानित महसूस करने की जरूरत नहीं है।
राताबाड़ी विधायक बिजय मालाकार ने असम प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिश्व शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर काम कर कर रहे हो, वहीं विधायक विजय मालाकार ने उक्त गांव की ज्वलंत समस्या को मंत्री के समक्ष उठाया और समाधान की गुहार लगाई.

असम करीमगंज संवाददाता सचिन्द्र शर्मा.