बरेली-लखनऊ हाइवे की रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज निर्माणकार्य पूर्ण,ट्रायल के दौरान दौड़े वाहन

दैनिक समाज जागरण संवाददाता,मुनीश कुमार गुप्ता

बरेली।खबर जनपद बरेली के फतेहगंजपूर्वी क्षेत्र से है बरेली- लखनऊ नेशनल हाइवे 24 स्थित ग्राम हुलास नगरा रेलवे क्रॉसिंग सँख्या 343,पर दस बर्षों से जाम की भारी समस्या के चलते प्रतिदिन कोई न कोई घटना घटित होती रहती थी इस विक्राल समस्या से निजात दिलाने हेतु प्रदेश सरकार की पहल पर ओवरब्रिज निर्माण का निर्णय लिया गया।ब्रिज निर्माण की जिम्मेदारी एरा इन्फ्रा कन्ट्रेक्शन लिमिटेड को सौंपी गई एरा इन्फ्रा द्वारा जिम्मेदारी को भली प्रकार नहीं निभाया गया जिसके खिलाफ कार्यवाही के बाद ब्रिज निर्माण की जिम्मेदारी आरसीएल कन्ट्रेक्शन लिमिटेड को सौंपी गई।आरसीएल,ने कड़ी मेहनत के चलते ब्रिज निर्माण पूर्ण कर 5,अप्रैल को आप दिशा का यातायात ट्रायल 5,बतौर चालू कर दिखाया था जहाँ से गुजरने बाले वाहन चालकों के चेहरों पर खुशी दिखी और वाहन चालकों ने निर्माण कम्पनी को धन्यवाद दिया।आज प्रातःब्रिज का डाउन दिशा का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही निर्माण कम्पनी के पीडी,अमित रंजन चित्रांक व डीपीएम,पुष्पेन्द्र पारासरी, जीएम टीके,शर्मा तथा एनएच,एआई,इन्जीनियर एकांश दीक्षित ने निरीक्षण कर ट्रायल के निर्देश दिए ट्रायल में वाहनों को मध्यम गति सँकेत के साथ गुजरा गया जहाँ से गुरने बाले वाहन चालक मुस्कराते दिखे।श्री चित्रांक ने बताया कि डाउन दिशा में फाइनल कोट डीबीएम कार्य शनिबार तक पूर्ण होते ही अप दिशा में फाइनल माल डालकर निर्माण कार्य सम्पूर्ण हो जाएगा।वहीं श्री पारासरी ने बताया कि ट्रायल के बाद 15,मई को डाउन दिशा के ब्रिज का पूजन सम्पन्न होगा जहाँ कई आलाधिकारियों समेत दिग्गजों की उपस्थिति हो सकती है।