क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर बड़वारा कांग्रेस हुई आक्रोशित,कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

समाज जागरण

कटनी। जिले के बड़वारा क्षेत्र में चल रहे हैं अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बड़वारा तहसीलदार संदीप सिंह को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास निगम ने बताया कि आज क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया है जिसमें हमारी महत्वपूर्ण मांग है कि क्षेत्र के विद्युत व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए दलित आदिवासियों पर अत्याचार बंद किया जाए एवं लाडली बहनाओं से किए गए वादों को पूरा किया जाए।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान व्यापारी आम जनता त्रस्त है प्रदेश में दलित आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाओं पर निरंतर इजाफा हो रहा है बीजेपी के राज में अवैध उत्खनन परिवहन जोरों पर है सत्ताधारियों के संरक्षण में बड़वारा क्षेत्र पर रेत माफिया पूरी तरह सक्रिय है और नदी का सीना छलनी कर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन कर रहे हैं जिस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन साहस नहीं जुटा पा रहा है इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर आज माननीय कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया है अगर जल्द से जल्द हमारी मांगों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो खनिज संपदा को बचाने एवं दलित आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर धरना एवं विरोध प्रदर्शन करेगी जिसकी जवाब देगी शासन प्रशासन की होगी।

पूर्व विधायक विजय राघवेंद्र सिंह,नारायण तिवारी,राजेश सिंह चौहान,रामकृपाल शर्मा संदीप गुप्ता, अवध यादव,राहुल चौधरी, विजय, ताहिर,जमशेद अंसारी,मनीष राय,माधव तिवारी,गणेश निगम,किरण यादव,रज्जू पटेल,शिवचरण चौधरी,रवि बैरागी,मनभरन सिंह आदि।