बस्ती में पहुंचा तीन फीट लंबा मगरमच्छ, मचा हड़कंप



दैनिक समाज जागरण

संवाददाता हलिया (मीरजापुर):क्षेत्र के चककोटार गांव में रविवार रात दस बजे के करीब गांव निवासी छोटे लाल मौर्य के घर के पास तीन फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर अदवा बांध में छोड़ दिया।चक कोटार गांव निवासी छोटे लाल मौर्य के घर के पास लगातार कुत्तों के भौंकने से ग्रामीण लाठी और टार्च जलाकर मौके पहुंचे तो देखा कि तीन फीट लंबा मगरमच्छ सड़क किनारे टहल रहा है। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर उसे घेर लिया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वनविभाग को सूचना दी। सूचना पाकर रात 11 बजे पहुंचे वनविभाग के वाचर अशफाक अली,शेषपाल सिंह, रामधनी ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर पास स्थित अदवा जलाशय के गहरे पानी में छोड़ दिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेंजर ड्रमंड गंज बीके तिवारी ने बताया कि मगरमच्छ संभवतः अदवा बांध से नहर के रास्ते से गांव में पहुंच गया था जिसे सुरक्षित पकड़कर अदवा बांध में छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply