समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री आवास 30 मार्च तक पूर्ण न होने पर संबंधित सचिव एवं सेक्टर प्रभारी के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित करने संबंधित कठोर चेतावनी भरा कड़ा पत्र सभी सचिव एवं सेक्टर प्रभारियों को जारी किया।
उक्त बात की जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा ने बताया कि विकासखंड से ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास आवंटन हुए 8 महीने से अधिक समय हो गया है । वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है कई ग्राम पंचायतों में अभी भी आवास पूर्ण होना बाकी है । आवास पूर्णता में लापरवाही बरतने वाले सचिव एवं वहां के सेक्टर प्रभारी को जिम्मेदार मानते हुए उनके विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित करने संबंधी पत्र जारी कर दिया है।
खंड विकास अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि आवास प्लस सर्वे का कार्य भी 31 मार्च को बंद हो रहा है जिसे पूर्ण करने हेतू भी निर्देशित किया गया है जीरो पॉवर्टी में सम्मिलित लाभार्थियों के आवास की स्थिति का सर्वे भी करने हेतु सचिव को निर्देशित किया गया है साथ ही इस पर सेक्टर प्रभारी को निगरानी करने हेतु विशेष निर्देश दिया। वित्तीय वर्ष के अंत तक कार्य प्रभावित होने को गम्भीरता से लेते हुए यह कार्यवाही की गई है। जिससे खलबली की स्थिती पैदा हो गई।