बड़ी खबर: बीडीओ ने प्रखंड चांदन में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करने वाली हठि लाभुकों के विरुद्ध जारी किया नीलाम पत्र वाद*

*

दैनिक समाज जागरण
——————–
ब्यूरो उमाकांत साह साह
———————
प्रखंड मुख्यालय स्थित वेश्म कार्यालय में वीडियो राकेश कुमार के साथ आवास सहायक व आवास पर्यवेक्षक के संयुक्त मेंं शनिवार 17 सितंबर को समीक्षात्मक बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत कई हठ्ठी लाभुकों पर कार्रवाई करने निर्देश जारी किया। इस संबंध में वीडियो राकेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास लाभुक जिनके द्वारा काफी लंबी अवधि बीत जाने के कारण उन्हें उजला नोटिस एवं लाल नोटिस निर्गत कर शीघ्र आवास निर्माण करने का आदेश दी गई थी, बावजूद आवास का निर्माण नहीं करने वाले 19 लाभार्थियों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर करने की कार्रवाई आरंभ कर दिया गया है। जिसमें लाभुक का नाम पति पिता का नाम निम्न प्रकार है. प्रखंड क्षेत्र के बाराकोला गांव निवासी सफली यादव पिता गुजन यादव, बोड़ा के सम्या देवी पति कैलाश यादव, मैहियां निवासी मुन्नी बेसरा, मैहिया सिमर के संजीव हेंब्रम पिता अर्जुन हेंब्रम, व मीना देवी पति युगल सिंह हरेलवा, सोनी देवी पति शंकर यादव दुधनिया, दागरी देवी पति जलधर यादव फुल जोरा, कुलदीप साह पिता जितन साह दिघीवारी, प्रदीप पुझार पिता किसुन पुजार भोड़ा बाजार, राजेश तूरी पिता मकुन तूरी कोरिया, जीरा देवी पति किशन यादव बाराटांड, शोभा देवी पति नेपाली यादव बाराटांड, मथुरा सिंह पिता पंचम सिंह अहिरा, कमली देवी पति हूरो यादव दहीवारा, गिरजा यादव पिता तनिक यादव अमचुआं, मीना देवी पति अरुण यादव जनकपुर, लक्ष्मण यादव धनी यादव बेहरबारी, नारायण यादव पिता लक्ष्मण यादव बेहरबारी, सोना मरांडी पति विष्णु लाल मरांडी जनकपुर आदि गांव के लाभुक शामिल है। इस मौके पर चांदन बीडीयो राकेश कुमार ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा, कार्यपालक सहायक अभिजीत आनंद ग्रामीण आवास सहायक राकेश कुमार इम्तियाज अहमद रवि शंकर कुमार संजय कुमार तक्की अहमद आदि आदि मौजूद थे।