दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर थाना क्षेत्र के पत्थरघट्टा गांव में जमीन के मुआवजा मांगने पर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट करने , घर में रखे पुआल और कुट्टी जलाने और जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है । मामले में पत्थरघट्टा गांव निवासी लालो देवी पति विरेंद्र यादव ने नबीनगर थाना में आवेदन देकर पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कारवाई करने का अनुरोध किया है। लालो देवी ने आवेदन में कही है कि जमीन के आपसी बटवारा में मुझे 2020 तक मुआवजा भुगतान करने की बात हुई थी लेकिन मुझे मुआवजा अब तक नहीं मिला ।26 फरवरी को मुआवजा मांगने पर विवाद हो गई थी जिसमें सुरेंद्र यादव पिता चलीतर यादव, पचिया देवी पति सुरेंद्र यादव, चंदन यादव पिता सुरेंद्र यादव, लालू यादव पिता सुरेंद्र यादव, नेहा देवी पति चंदन यादव झगड़ा करने पर उतारू हो गए और घर में रखे कुट्टी और पुआल में आग लगा दिया जिस पर 112 गाड़ी पर के आने पर समझौता करा दिया गया था। लेकिन गुरुवार 27 फरवरी को मेरे घर पर आकर सभी आरोपित लाठी डंडे और लोहे की रॉड से लैस होकर मारपीट करने लगे जिसमे सूचक गंभीर रूप से घायल हो गई।वही बचाने आए सूचक के पति और बहु खुशबू देवी को भी आरोपितों ने मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और बहु के कान की बाली और मंगल सूत्र छीन कर लेते गए।जाते जाते धमकी दे गए कि थाना में केश करोगी तो सभी को जान से मार देंगे।मामले में लालो देवी के परिजन ने बताया कि सभी घायलों को रेफरल अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।वही लालो देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया था जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। मामले मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचक द्वारा प्राप्त आवेदन पर थाना कांड संख्या 63/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है