गोह में सेवानिवृत्त दरोगा व दफ़दार का सामान समारोह के साथ दी गई विदाई

दैनिक समाज जागरण गौतम कुमार , अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर

औरंगाबाद (बिहार)गोह थाना में पद स्थापित दरोगा शिवध्यान राम का 31जुलाई 2023 तथा थाने में पद स्थापित दफ़दार राम एकबाल मिश्रा का 31अगस्त 23 को सेवानिवृत्ति होने पर गोह थाना परिसर में रविवार को धूमधाम के साथ सम्मान समारोह व विदाई का आयोजन किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष कमलेश पासवान , एस आई श्रीपति मिश्रा , एस आई प्रशांत कुमार , एस आई अर्पिता प्रकाश , एएस आई लाल साहब तिवारी, एएस आई विकाउ राम,एएस आई विरेन्द्र कुमार सिंह, एएस आई संजय कृष्ण, एएस आई संजय कृष्ण, एएस आई अब्दुल गफूर सहित अन्य पुलिस बल उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सेवानिवृत्ति एस आई शिवध्यान राम व दफ़दार राम एकबाल मिश्रा ने गोह प्रखंड के आमजनों का जो मान सम्मान पाया है।उसे किसी भी स्थिति में भूलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने किसी भी समय आम जनों की समस्याओं में तत्परता से कार्य किया है। इनके विचार से प्रखंड के जनप्रतिनिधियों , समाजसेवियों व्यावसायिक एवं पुलिसकर्मियों ने अंग वस्त्र पुष्पमाला देकर विदाई दी है। वर्तमान थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने कहा कि उनके सेवा काल में मुझे भी कुछ सीखने को मिला है । पुलिस विभाग में खुशीपूर्वक सेवानिवृत्त होना एक सौभाग्य एवं गौरव की बात है‌।

मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस विदाई को संबोधित करते हुए दरोगा शिवध्यान राम ने कहा कि यहां रहते हुए डेढ़ साल में मेरे साथी पुलिसकर्मियों के अलावा समाज के संभ्रांत लोगों ने मुझे हर स्तर पर सहयोग किया है। थाने के पुलिसकर्मियों और यहां के लोगों को मैं जीवन में कदापि भूल नहीं सकते हैं, साथ में यहां के मीडिया बन्धुओं का भी भरपूर प्यार दुलार के साथ सहयोग मिला है। इस कार्यक्रम का संचालन व स्वागत करता समाजसेवी बलवंत सिंह उर्फ भूरा सिंह ने एस आई शिवध्यान राम के कार्य कलाप को सराहते हुए। विदाई सम्मान समारोह में भरपूर मदद के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।