शासन की संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य दिया जाये-जिलाधिकारी

वृक्षारोपण के दौरान लगे पेड़ सभी जीवित रहे इसका रखें विशेष ध्यान

समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर कार्यो/योजनाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व और विकास की रैकिंग ठीक नही है, जो विभाग सी एवं डी श्रेणी की रैकिंग में है वह सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि निरन्तर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहे और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समयावधि में निस्तारित करें, सभी सम्बन्धित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गम्भीरता से लेंं। समीक्षा के दौरान सीएम डैशबोर्ड पर पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, जल निगम, मत्स्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, प्रोबेशन विभाग, सेतुओं के निर्माण, उपायुक्त उद्योग, सिंचाई विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, मनरेगा विभाग की रैकिंग ठीक नही पायी गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सीएम डैशबोर्ड में जिन विभागो की कुछ योजनाओं में रैकिंग ठीक नही है उसमें सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी। आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें, शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में कदापि न जाने पाये, निर्धारित समयावधि में उसका निस्तारण करायें।
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान सहायक श्रमायुक्त आर0के0 पाठक के बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सहायक श्रमायुक्त को स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन शिकायतकर्ताओें द्वारा जो भी शिकायतें आये उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये जिससे शिकायतकर्ता सन्तुष्ट हो इसका विशेष ध्यान दें। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा जो भी योजनायें गरीबों एवं असहायों हेतु संचालित की जा रही है उसका लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य दिया जाये, यदि कोई भी गरीब एवं असहाय व्यक्ति योजना के लिये सम्बन्धित विभागों में आये तो उसकी पात्रता की जांच करते हुये उसे योजनाओं से अवश्य लाभान्वित कराया जाये। उन्होने वृक्षारोपण के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों को वृक्षारोपण हेतु जो लक्ष्य दिये गये है उसको शत् प्रतिशत लगाया जाये और उसकी निरन्तर देखभाल करते रहे, जब तक बारिश न हो तब तक पौधांं को पानी देते रहे, जो भी पेड़ लगे सभी जीवित रहे इसका विशेष ध्यान दें। उन्होने निर्देशित किया कि जिन भी अधिकारियों द्वारा जो भी जांचे लम्बित है उसकी जांच कर रिपोर्ट अविलम्ब उपलब्ध करा दें, यदि इस कार्य में कोई भी दोषी पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।