भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी ने अमरकंटक नर्मदा महोत्सव भजनों की दी शानदार प्रस्तुति बांधा समां

बाबा हंसराज के भजनों में झूमते नाचते गाते नजर आए भक्त

शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के अमरकंटक तीर्थ स्थल में मांँ नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया आयोजन में सुप्रसिद्ध भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी जी की शानदार भजनों की स्तुतियों देकर अमरकंटक मेला मैदान में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया
मां नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है मंगलवार को सुप्रसिद्ध भजन गायक बाबा हंसराज रघुवंशी जी ने अपने भजनों के पिटारे से एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां देकर अमरकंटक महोत्सव में हजारों की संख्या में भजन सुनाने आए श्रद्धालुओं का मन मोह लिया इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने बाबा हंसराज के भजन सुनकर और उन्हें अपने बीच पाकर खुशी जाहिर कर रहे थे और उनके एक से बढ़कर एक भजन सुनकर वंश मोर वंस मोर के नारे लगाते हुए उनके भजनों पर जमकर नृत्य किया।
अमरकंटक नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम में मां नर्मदा मंदिर उद्गम स्थल कुंड में मांँ भगवती नर्मदा माई की भव्य आरती पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान मंदिर को भव्य रूप से लाइटिंग एवं फूलों से सजाया गया है जिसकी भव्यता अलग ही दिखाई पड़ रही है।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थित मध्य प्रदेश कुटिल एवं उद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल जी, मध्य प्रदेश महिला वित्त विकास निगम की पूर्व अध्यक्ष शहडोल भाजपा जिलाअध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल जी, विधायक बुंदेलाल जी, अनूपपुर भाजपा जिलाअध्यक्ष हीरा सिंह श्याम जी, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण चपरा जी ,नरेंद्र मरावी जी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी, आदित्य पांडे, मोहन सोनी, गोविंद, विजय जसवानी, अमित गुप्ता बंटी, ऋषिराज गुप्ता आदित्य चपरा, रोहित कटारे , शिवांशु गुप्ता, मनोज यादव, दीपक साहू एवं शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों सहित हजारों की संख्या में मांँ नर्मदा माई के भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply