भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धावा बोलकर वाहन को किया क्षतिग्रस्त

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय ब्यूरो चीफ

बालाघाट। (18 नवम्बर)मतदान समापन के बाद बैहर विधानसभा के सालेटेकरी बूथ पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा उड़दंग करने की सूचना पाकर देर शाम पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हुई छोटी सी झड़प ने बड़ा रूप लेकर हंगामे में तब्दील हो गयी, जिसमे किसी के जख़्मी होने की जानकारी तो नहीं है लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा के वाहन सहित कई अन्य वाहनों में तोड़फोड़ करने की जानकारी समाचार लिखें जाने तक मिली है।

हिन्दू मुस्लिम का रंग देकर किया गया उपद्रव

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सालेटेकरी में हुई भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मामूली झड़प से उपजा विवाद उग्र रूप धारण कर लिया जिसे हिन्दू मुश्लिम के रंग में रंग कर दमोह बिरसा मार्ग के दोसीटोला में सैकड़ो की संख्या में कुछ उपद्रवियो ने जमकर हंगामा किया जिसमे कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में हंगामा स्थल मर फोर्स की तैनाती कर दी गयी है।समाचार लिखें जाने तक सैकड़ो लोगों ने मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था जिसे खुलवाने की कोशिश की जा रही थी।